Sunday, January 5, 2025

नए साल के जश्न को लेकर देशभर में कड़ी सुरक्षा, पुलिस अलर्ट पर

देशभर में नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। राजधानी दिल्ली में भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 21 जगहों पर सांस विश्लेषक (ब्रीथ एनालाइजर) वाली चौकियां लगाई गई हैं ताकि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखी जा सके। दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 15 अहम स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और 38 पीसीआर वैन तैनात रहेंगी।

महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जा रहा है खास ध्यान

वहीं उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ाया गया है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना से करते हैं। खासतौर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है और हॉटस्पॉट इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है।

झारखंड में डैम, पार्क और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में स्टैटिक फोर्स और मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। राज्य के पर्यटन स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके। वहीं चेन्नई और उसके आसपास के तटीय इलाकों में सुरक्षा के लिए 25,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मरीना और इलियट जैसे समुद्र तटों पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। लाउडस्पीकर और पटाखों पर भी पाबंदी लगाई गई है।

बिहार और झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में नए साल की पार्टियों पर भी नजर रखी जा रही है। सभी से अपील की गई है कि निर्धारित नियमों का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!