भोपाल। मध्यप्रदेश के परिवहन व स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से परिवहन विभाग वापस लिये जाने की तैयारी है। मप्र में परिवहन विभाग का सौरभ कांड उजागर होने के बाद विभाग की किरकिरी होने पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव अब इस विभाग को परिवहन मंत्री से वापस लेकर स्वयं सम्हाल सकते हैं।
बताया जाता है कि कांग्रेस के हमले व आक्रामक तेवर रोकने के लिये भाजपा आलाकमान के सूत्रों ने सलाह दी है कि परिवहन विभाग मुख्यमंत्री स्वयं सम्हालें या किसी अन्य योग्य मंत्री को दें। परिवहन विभाग में वैसे भी दो पूर्व मंत्रियों के आपसी विवाद से काफी बखेड़ा खड़ा हो गया है। इसी के चलते अब परिवहन विभाग की कमान बदली जा सकती है।