मुरैना : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला अधिकारी श्री सतीश सिंह तोमर के निर्देशानुसार ब्लॉक समन्वयक श्री राधा शरण पुरोहित के तत्वाधान में भूमिजा महिला मंडल पोरसा ने संसाधित पार्वती-काली-सिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित ग्राम पंचायत रजौधा के औरेठी गांव में नदी जोड़ो अभियान के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जल आधारित जन जागरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को पानी बचाने एवं नदी को जोड़ने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही दीवार लेखन किया गया। लोक गीत आदि कार्यक्रम किए गए, जल के बगैर जीवन नहीं होता, जल को बचाना हम सभी का काम है। कलश यात्रा जल बचाने के लिए निकालल जा रही है। सभी से अपील है कि अपने आसपास जितनी भी नदियां हैं, उनको साफ, स्वच्छ रखें और पानी का दुरुपयोग न करें। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती भानुमति बघेल, सचिव श्री रणवीर सिंह तोमर, जल संसाधन से सब इंजीनियर श्री राकेश लहरिया, मिथिलेश तोमर, गुड्डन तोमर, बंदना तोमर, सोनाली, सहित आदि महिलाओ ने मिलकर कलश यात्रा निकाली। ग्राम वासियों को संदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा पानी को स्वच्छ एवं साफ रखें।