Saturday, December 28, 2024

स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आज करेंगे चर्चा अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

 अपर कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों के साथ स्वामित्व योजना के संबंध में बैठक ली

मुरैना : म.प्र. शासन राजस्व विभाग के आदेशानुसार स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को प्रातः 11 बजे टाउन हॉल मुरैना में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से संपूर्ण देश के स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे, जिसमें मुरैना जिले के विभिन्न हितग्राही भी उपस्थित होंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मुरैना में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक ली और सभी अधिकारियों से दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने संबंधित विभागों को कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं सौंपने के लिए आदेश जारी कियें हैं। जिसमें संपूर्ण मंच व्यवस्था के लिये एसडीएम मुरैना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी, तहसीलदार सीताराम वर्मा और अधीक्षक भू-अभिलेख श्री बालकृष्ण मिश्रा व्यवस्थाएं देखेंगे। कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण व्यस्थाओं के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री राजन बी नाडिया, डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिंह सिकरवार, तहसीलदार श्रीमती वंदना यादव, बानमौर तहसीलदार श्री आनंद यादव और नायब तहसीलदार सुश्री ज्योति लाचाकार को व्यवस्थाएं सौंपी हैं।
कार्यक्रम स्थल पर वचुअर्ल कनेक्टीविटी एवं एलईडी तथा लाईव प्रसारण की संपूर्ण व्यवस्था के लिये जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री सुनील त्यागी, ई-गवेर्नेंस प्रबंधक श्री मनीष शर्मा, श्री वैदेही शरण को सौंपी है। आगंतुको के लिये खाद्य एवं पेयजल व्यवस्था कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एसएल बाथम एवं डीएसओ श्री संजीव शर्मा को व्यवस्था सौंपी है। मंच पर सोफा एवं कुर्सी, साज सज्जा, साउण्ड की व्यवस्था नगरनिगम के श्री रहीम चौहान, कार्यक्रम स्थल के आस-पास सफाई की व्यवस्था स्वास्थ्य अधिकारी श्री जगदीश टैगोर, मंडी सचिव पंजाब सिंह राजौरिया, गाड़ी अड्डा प्रभारी श्री रवि घुरैया को व्यवस्थाएं सौंपी हैं। कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को लाने की जिम्मेदारी जनपद सीईओ मुरैना श्री महावीर जाटव को सौंपी है। कार्यक्रम स्थल पर विद्युत, जनरेटर की व्यवस्था एमपीबी के श्री अभिषेक चौरसिया, दिनेश कुमार राजौरिया को सौंपी है। कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस चिकित्सक दल एवं दवाईयां उपस्थित रहें इसके लिये श्री पदमेश उपाध्याय को जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर फूल मालाएं, बुके, गुलदस्ता की जिम्मेदारी सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अशोक कौशिक, ट्राफिक व्यवस्था के लिये डीएसपी श्रीमती बिन्दु परमार, संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था के लिये संबंधित थाना प्रभारी विजय भदौरिया रहेंगे। मंच संचालन के लिये खेल विभाग के श्री श्याम सिकरवार को जिम्मेदारी सौंपी है। संपूर्ण कार्यक्रम का कवरेज, फोटो वीडियोग्राफी के लिये जनसंपर्क विभाग को दायित्व सौंपा है। अपर कलेक्टर ने टाउन हॉल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया स्वामित्व योजना के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण 27 दिसंबर को टाउन हॉल से किये जायेंगे। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने दोपहर 1 बजे टाउन हॉल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!