Thursday, January 9, 2025

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की लक्ष्यपूर्ति में नहीं चलेगी बहानेबाजी

कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की लक्ष्यपूर्ति में किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी। जिस क्षेत्र के कार्यक्रमों की प्रगति ठीक नहीं है, वहां के कार्यक्रम अधिकारी व बीएमओ के कार्य की निगरानी जिला स्तर से कराई जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि शॉर्ट टर्म कार्यक्रमों की निगरानी व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अनुबंधित चिकित्सकों को सौंपें।

शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि ग्वालियर शहर के नए वार्डों (वार्ड-61 से 66) की कोई भी बस्ती टीकाकरण से नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने इन वार्डों के अंतर्गत विकसित हो रहीं नई कॉलोनियों, मल्टी स्टोरी (बहुमंजिला इमारतों) एवं गेट बंद कॉलोनियों में टीकाकरण करने के लिए कॉलोनी के भीतर स्थान तय करें। स्थान चयनित करने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में यहां की सोसायटियों व कॉलोनाइजर की बैठक बुलाएं। कलेक्टर ने यू-विन पोर्टल पर अपेक्षा के अनुरूप पंजीयन न होने पर नाराजगी जताई और इस दिशा में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में पीएम जनमन अभियान के तहत चिन्हित सहरिया जनजाति के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र सहरिया व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने एसएनसीयू और एनआरसी की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय बनाकर एनआरसी में कम वजन के बच्चों को भर्ती कराएं।

बैठक में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम (पुरूष एवं महिला नसबंदी), नेशनल वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, असंचारी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम व क्षय रोग नियंत्रण, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके राजौरिया, सिविल सर्जन डॉ. आरके शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी आरके गुप्त व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला स्तरीय अधिकारी, बीएमओ व सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।

सहरिया जनजाति के सभी क्षय रोगियों को रोग मुक्त कराएंगे निक्षय मित्र

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में क्षय रोग निवारण के लिए अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले में निवासरत सहरिया जनजाति के सभी क्षय रोगियों को रोगमुक्त कराने में जिला प्रशासन से पूरा सहयोग मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि रेडक्रॉस में मानव सेवा के कार्यों के लिए दान देने वाले व्यक्तियों को क्षय रोग से ग्रसित सहरिया लोगों का निक्षय मित्र बनाया जाएगा। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि प्रत्येक सहरिया क्षय रोगी का निक्षय मित्र बन जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!