Thursday, December 26, 2024

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्वच्छ ग्वालियर अभियान के निमित्त चिन्हित 29 चौराहों बनाई, विशाल मानव श्रंखला

ग्वालियर। 25 दिसंबर को भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ग्वालियर के सपूत स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ ग्वालियर अभियान के निमित्त ग्वालियर के चिन्हित 29 चौराहों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं ने दोपहर 2 बजे विशाल मानव श्रंखला बनाई ।
बता दें अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष में स्वच्छ ग्वालियर अभियान का उद्देश्य जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखते है उसी तरह अपने ग्वालियर को स्वच्छ रखें ऐसा जनमानस बनाने का है।
 
इन चिन्हित 29 चौराहों पर बनाई मानव श्रृंखला 
विश्व विद्यालय राजमाता चौराहा, शास्त्री चौक पड़ाव, राम मन्दिर चौराहा, आनन्द नगर चौराहा, अचलेश्वर मन्दिर चौराहा, विश्व विद्यालय चौराहा गांधी रोड, फूलबाग चौराहा, अमरचंद बठिया चौराहा, माधौगंज चौराहा, हुजरात पुल चौराहा, गोले का मन्दिर चौराहा, विवेकानंद चौराह थाटीपुर, पिन्टो पार्क चौराहा, बहोड़ापुर चौराहा, दीनदयाल नगर चौराहा, हजीरा चौराहा, कुलपति निवास चौराहा, हेम सिंह की परेड चौराहा, नदी गेट चौराहा, रानी लक्ष्मीवाई समाधि, भीम सिंह राणा चौराहा, सूर्य नमस्कार चौराहा मेला ग्राउड, महाराज बाडा, विवेकानंद प्रतिमा चेतकपुरी चौराहा, बारादरी चौराहा, हेमू कालानी चौराहा, किला गेट चौराहा, जयेंद्रगंज चौराहा, माधव नगर चौराहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!