Thursday, December 26, 2024

भाजपा वीर बाल दिवस मंडल स्तर पर मनायेगी

ग्वालियर। वीर बाल दिवस को प्रत्येक मंडल में तन्मयता व लगन के साथ हमें मनाना है। मंडल में प्रभात फेरी के साथ ही विशेष सभा का आयोजन किया जाना है, जहां साहीबजादों के चित्र लगाए जाएंगे एवं उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेष कर युवाओं के साथ समाज के हर वर्ग को जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण होगा। मंडल में आने वाले विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता कराई जानी है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने मंगलवार को मुखर्जी भवन में आयोजित बैठक में कही।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें इन महान वीरों के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश देता है।  वीर बाल दिवस का आयोजन गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के शाहदत दिवस पर 26 दिसंबर को मनाया जाता है। मोदी सरकार ने वीर बाल दिवस मनाने की शुरूआत की है। वीर बाल दिवस की प्रदेश सह संयोजिका श्रीमती नीरु सिंह ज्ञानी ने कहा कि 26 दिसंबर को 10वें सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहीबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक कनवर किशोर मंगलानी एवं आभार सहसंयोजक उपेंद्र बैस ने किया। मंच पर सह संयोजक नरेश पुरुषवानी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!