Thursday, December 26, 2024

लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा का डबल धमाका, एक और रिश्वतखोर पकड़ा

सागर / रीवा। लोकायुक्त एसपी सागर परिक्षेत्र योगेश्वर शर्मा की टीम ने मंगलवार दिनभर में दो रिश्वतखोरों को रंगे हाथों पकड़ा। सुबह उन्होंने दमोह में जनपद पंचायत सीईओ को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा है, तो वहीं आज उन्हीं के प्रभार रीवा संभाग में भी एक ग्राम पंचायत सचिव को पांच हजार रूपये लेते हुये दबोचा गया। लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि रिश्वत की शिकायत पर आज यह बड़ी दो कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये है।
लोकायुक्त एसपी सागर परिक्षेत्र योगेश्वर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पठारी कला जनपद पंचायत करकेरी के सचिव संतोष सोनी को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये पकड़ा है। जनपद पंचायत सचिव यह रिश्वत की राशि नत्थू लाल बैगा निवासी ग्राम पठारीकला से पुराना बस स्टेण्ड के सामने उमरिया से ले रहे थे। पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!