Monday, December 23, 2024

संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना का जयपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया भूमिपूजन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रमुख रूप से जयपुर से जुड़े जिला स्तरीय किसान सम्मेलन जिला पंचायत की अध्यक्षता में संपन्न

मुरैना :  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्य के मध्य संशोधित पार्वती, कालीसिंध और चंबल लिंक परियोजना के समझौता का निष्पादन 17 दिसंबर 2024 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन कृषि उपज मंडी मुरैना में जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रमुख रूप से जयपुर से जुड़े हुये थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिये ऐतिहासिक दिन है, मध्यप्रदेश के किसानों की समृद्धि का नया अध्याय शुरू हुआ है। इस योजना से मध्यप्रदेश के गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर एवं मुरैना के 2012 गांवों में 6.13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसमें मुरैना जिले के 3 लाख 62 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में यह सुविधा मिलना प्रारंभ हो जायेगी।

कार्यक्रम में कलेक्टर अंकित अस्थाना, पूर्व महापौर अशोक अर्गल, अतिरिक्त जिला सीईओ आरके गोस्वामी, कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग पीएस जाटव, कार्यपालन यंत्री सिंचाई सबलगढ़ रत्नाकर सहित बड़ी संख्या में कृषक महिला-पुरूष उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री  गिर्राज डंडोतिया ने कहा कि मध्यप्रदेश चम्बल नहर प्रणाली के अंतर्गत चम्बल दायी मुख्य नहर, निचली मुख्य नहर अम्बाह शाखा नहर, मुरैना शाखा नहर, भिंड मुख्य नहर एवं मौ वितरका नहर के माध्यम से श्योपुर, मुरैना एंव भिण्ड जिले के 1205 ग्रामों की 362000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाती है । जिसमें श्योपुर जिले की 5 तहसील अंतर्गत 278 ग्राम, मुरैना जिले की 08 तहसील अंतर्गत 487 ग्राम एवं भिण्ड जिले की 06 तहसील अंतर्गत 440 ग्राम लाभान्वित होगें। संशोधित पार्वती, कालीसिंध और चंबल लिंक परियोजना के समझौता का निष्पादन हमारे राज्य के जल संसाधनों के विकास और बेहतर प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा जो हमारे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। परियोजना से मालवा एंव चंबल क्षेत्र में लगभग 6 लाख 13 हजार 520 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा के साथ-साथ 40 लाख आबादी की पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी। श्यामपुर वृहद सिंचाई परियोजना कूनो नदी पर श्योपुर जिले की वीरपुर तहसील के ग्राम श्यामपुर के समीप बांध प्रस्तावित है।

 

इस परियोजना से मुरैना जिले के कुल 148 ग्रामों जिसमें सबलगढ़ तहसील के 48 ग्राम, कैलारस तहसील के 25 ग्राम, जौरा तहसील के 68 ग्राम एवं बानमोर तहसील के 06 ग्रामों में कुल 27000 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाना प्रस्तावित है। परियोजना में प्रस्तावित बैराज एवं बैलेसिंग रिर्जव वायर की कुल जल संग्रहण क्षमता 158.75 मि.घ.मी. है जिसमें जीवित जल भराव क्षमता 156.30 मि.घ.मी. है। परियोजना अन्तर्गत जलशाय से दावयुक्त पाइप नहर प्रणाली से 27000 हैक्टेयर क्षेत्र मे सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। श्यामपुर वृहद सिचाई परियोजना बनने से चम्बल क्षेत्र में राजस्थान के कोटा पर निर्भरता कम हो जायेगी अभी आवश्यकतानुसार समय पर राजस्थान से पानी न मिलने के कारण चम्बल संभाग में फसल का उत्पादन प्रभावित होता है। श्यामपुर वृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित बैलेसिंग रिजर्ववायर से आवश्यकतानुसार पानी चम्बल नहर प्रणाली को समय पर उपलब्ध हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!