Monday, December 23, 2024

शहर के नागरिकों को अब जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतरराज्यीय बस टर्मिनल आईएसबीटी का मिल सकेगा लाभ

ग्वालियर  शहर के नागरिकों को अब जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त अन्तर्राजीय बस टर्मिनल की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार आज स्मार्ट सिटी के अधिकारियो ने अंतरराजीय बस टर्मिनल के शेष फिनिसिंग के बचे कार्यो का निरीक्षण कर जल्द से जल्द शेष कार्यो को पूर्ण करने के लिये ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए। 
गौरतलब है कि ग्वालियर के हजीरा थाना के समीप लगभग 25 एकड़ भूमि में बने अंतर्राजीय बस टर्मिनल की परियोजना स्मार्ट सिटी मिशन के ट्रांजिट ऑरीएंटेड डेवलपमेंट के अंतर्गत ग्वालियर स्मार्ट सिटी की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। आईएसबीटी का स्वरूप हेरिटेज थीम पर आधारित होगा तथा इसका निर्माण ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के तहत किया गया है। ऊर्जा बचत, जल संरक्षण, प्राकृतिक प्रकाश जैसे ग्रीन घटक इसके निर्माण में अहम भूमिका निभाएँगे। इस बस टर्मिनल में जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इस परियोजना में सार्वजनिक शौचालय, दिव्यांग जनों की सुगमता के लिए बाधारहित पथ, सुव्यवस्थित आगमन व प्रस्थान स्थल, बस चालकों के लिए विश्राम कक्ष, निजी वाहन, ऑटो, कैब व टैक्सी इत्यादि के लिए पिक एंड ड्रॉप लेन तथा पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था व बसों के लिए वर्कशॉप क्षेत्र का प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!