Thursday, January 9, 2025

विधानसभा में गूंजा खाद की किल्लत का मामला, विधायक डॉ. सिकरवार ने उठाए कई सवाल

ग्वालियर। कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने किसानों को डी.ए.पी एवं यूरिया खाद्य वितरण में हुई समस्या, रूसा परियोजना में वित्तीय अनियमित्ता एवं शासन की अनुमति के बिना नियम विरूद्ध अटेचमेंट के लिये आज से शुरू हुये विधानसभा सत्र में सवाल उठाये। विधायक डाॅ. सिकरवार द्वारा पूछे गये सवालों का संबधित मंत्री ने जबाब दिया।
विधानसभा में जिला मुरैना-श्‍योपुर में किसानों को डी.ए.पी एवं यूरिया खाद्य वितरण में हुई समस्यों को लेकर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना से सवाल किया। जिस पर मंत्री श्री कंषाना द्वारा जबाब दिया गया कि जिला मुरैना एवं शिवपुरी में डीएपी एवं यूरिया उर्वरक वितरण केन्द्रो के माध्यम से सफलतापूर्वक उर्वरकों के वितरण हेतु जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की निगरानी में उर्वरक वितरण कराया गया। दूसरा सवाल विधायक डाॅ. सिकरवार ने पूछा कि रूसा परियोजना में वित्तीय अनियमितत्ता भ्रष्टाचार के संबंध में मंत्री जी जबाव दें।
सवाल का जबाब देते हुये उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि तात्कालिक अपर परियोजना संचालक विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह प्राध्यापक की प्रथम पद स्थापना शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना  में हुई थी। उक्त ओएसडी अपने संपूर्ण सेवा काल में नगरीय प्रशासन विकास विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग तक प्रतिनिधि पर रहे है। विधायक डाॅ. सिकरवार ने अंतिम सवाल पूछा कि शासन की अनुमति के बिना नियमविरूद्ध ढंग से अटेचमेंट के आर्डर निकलने के संबंध में पूंछे सवाल का जबाब देते हुये उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से विभाग अध्यक्ष द्वारा डेप्लॉयमेंट अटैचमेंट वाले सहायक प्राध्यापक को शाखा का प्रभार दिया गया है। निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत मापदंडों एवं साक्षात्कार के आधार पर एवं मानवीय न्यायालय में दायर याचिका पर पारित निर्णय के अनुक्रम में प्रधानमंत्री ऑफ कॉलेज एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में प्राचार्य का प्रभार सौंपा  गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!