Monday, December 23, 2024

समस्त एसडीएम जनकल्याण कैम्प में पहुंचे – मुरैना कलेक्टर

मुरैना : प्रदेश सरकार द्वारा 11 दिसम्बर से 26 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण कैम्प आयोजित किये जा रहें है। जिसमें एसडीएम भी कैम्पों का अवलोकन करें, प्रति कैम्प में राजस्व प्रकरणों का निराकरण हो, खसरा-खतौनी की भी आवेदनकर्ता को प्रतिलिपि मिले, यह सुनिश्चित करें। एक अनुभाग में एक दिन में दो-तीन कैम्प है, तो कम से कम दो कैम्पों में एसडीएम पहुंचे। सीईओ जनपद एवं जिला अधिकारी भी इसी प्रकार सप्ताह में दो दिन कैम्पों का भ्रमण जरूर करें। कलेक्टर ने कहा कि अगर सीएम हेल्पलाइन उस विभाग में लंबित है, तो जहां कैम्प लगा हुआ, वहां जिला अधिकारी अवश्य पहुंचे और सीएम हेल्पलाइन को भी कटवाने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये कि निकायों के अंतर्गत एक-एक गीता भवन बनेंगे। इसके लिये संबंधित तहसीलदारों से संपर्क करके भूमि चिन्हित करायें। कलेक्टर ने समस्त सीएमओ को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण की मुहिम चलती रहे, इसमें लापरवाही नहीं होना चाहिये। उन्होंने समस्त सीईओ को निर्देश दिये कि रैन बसेरा का भ्रमण करें, शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलते रहें। पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों की छात्रावासों के निरीक्षण में ड्यूटी लगाई गई है, वे अधिकारी अपने-अपने छात्रावासों में पहुंचकर यह सुनिश्चित करें कि विद्युत या अग्नि से किसी प्रकार की घटना घटित न हो। छात्रावास के बाहर रेती की तीन बाल्टियां और अग्निशमन यंत्र भी लगा होना चाहिये।
छात्रावास में खुले हुये तार नहीं दिखना चाहिये, यह अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने श्रम विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि जिले में शीघ्र ही यूरिया की रैक मिलने वाली है, जिसमें मुरैना जिले को 1 हजार मैट्रिक टन खाद उपलब्ध होगा, आवश्यकता पड़ने पर और डिमांड भेजी जा रही है। कलेक्टर ने शनि मंदिर के निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की, उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में एनआरसी केन्द्र पूरी क्षमता के साथ संचालित रहें,। जौरा-पहाडगढ़ की स्थिति ठीक नहीं है, क्षमता से कम बच्चे दर्ज है, उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!