Monday, December 23, 2024

जिला युवा महोत्सव की तैयारी हेतु कलेक्टर ने ली बैठक

Collector took meeting to prepare for District Youth Festival

भिण्ड :कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 12 से 16 जनवरी 2025 के मध्य नई दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 18 से 26 दिसम्बर के मध्य जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाना है, जिले में युवा उत्सव के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 16 दिसबंर 2024 को भिण्ड कलेक्टर, संजीव श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक ली गई जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 25 दिसबंर 2024 को किया जावे। आयोजन हेतु उप आयोजन एवं निर्णायक समितियों के गठन का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी तथा डी.पी.सी. भिण्ड को सौंपा गया। युवा उत्सव में प्रतिभागियों को सम्मिलित कराने का दायित्व राष्ट्रीय सेवा योजना, उच्च शिक्षा विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया। युवा उत्सव में विज्ञान मेला (एकल एवं समूह), समूह लोकनृत्य, कविता लेखन, भाषण, पेंटिंग एवं कहानी लेखन कुल 06 विधाओं का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया।
जिला युवा उत्सव में भाग लेने हेतु जिले के निवासी 15 से 29 वर्ष तक के युवा माई भारत पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर भाग ले सकते हैं। बैठक में नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, प्रभारी खेल और युवा कल्याण विभाग भिण्ड रामबाबू कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!