Monday, December 23, 2024

विधानसभा की कार्यवाही देखने एमबीबीएस विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर भोपाल रवाना

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया है यह अवसर

ग्वालियर : ग्वालियर के गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के तहत मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखने गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भारतीय संविधान लागू होने के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चिकित्सा विद्यार्थियों को यह अवसर उपलब्ध कराया है। सोमवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ ने 25 चिकित्सा विद्यार्थियों को लेकर भोपाल जा रही बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

चिकित्सा विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक भ्रमण यात्रा संयोजक के रूप में डॉ. प्रवेश सिंह भदौरिया व समन्वयक के रूप में डॉ. विपेन्द्र भदकारिया, डॉ. कीर्ति यादव, डॉ. ज्योति प्रियदर्शनी भी विधानसभा की कार्यवाही देखने गईं हैं।

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने इस भाव के साथ चिकित्सा विद्यार्थियों को विधानसभा के भ्रमण का अवसर मुहैया कराया है कि वे चिकित्सा सेवा के साथ यह भी जान सकें कि भारतीय संविधान के अनुसार किस प्रकार विधानसभा में नीतियाँ बनती हैं और विधानसभा की कार्यवाही किस प्रकार संचालित होती है, उन्होंने छात्र-छात्राओं के रहने, भोजन व आवास की व्यवस्था भी अपनी ओर से कराई है। साथ ही विधानसभा का वाहन भी उपलब्ध कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!