ग्वालियर। फूलबाग जोन से पिछले पांच दिन से रोज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 6 घंटे लाइट काटी जा रही है। जिस कारण अब आम लोग परेशान है।
कारण दिया जा रहा है कि 132 केव्ही सबस्टेशन के कार्य के लिये 132 केव्ही लाइन खींचने का कार्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जिस कारण से रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। जहां आज रात्रि फिर पांच दिन की तरह लाइट कटी रहेगी उन क्षेत्रों में गांधी नगर, कांति नगर, पड़ाव, गायत्री नगर, लक्ष्मणपुरा, पार्क होटल, एलआईसी आफिस चौराहा, खेड़ापति कालोनी, एमएलबी कालोनी, डफरिन सराय, फायर ब्रिगेड कालोनी आदि शामिल हैं।