Tuesday, December 24, 2024

डा अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन 22 को

ग्वालियर। डा अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 22 दिसंम्बर रविवार को सायं तीन बजे से होटल लैंडमार्क मानिकविलास कालोनी पर किया जाएगा। इस स्मृति सम्मान समारोह में पुलिस प्रशिक्षण शाला तिघरा ग्वालियर की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुमन गुर्जर को सम्मानित किया जाएगा। 
उक्त जानकारी आज रविवार को पत्रकारों को देते हुये डा अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति न्यास की अंशु सिंह , ज्योत्सना सिंह एवं रविन्द्र रवि ने बताया कि उक्त स्मृति सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में अतिथि के रूप में डा अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति सम्मान समारोह के संरक्षक संत कृपाल सिंह जी महाराज , वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश तोमर एवं आईएएस राजीव शर्मा मौजूद रहेंगे । वहीं कवि सम्मेलन में डा कीर्ति काले दिल्ली, मनु वैशाली दिल्ली , शिवांगी प्रेरणा भोपाल ,राहुल शर्मा मुरादाबाद एवं शिवम सिसोदिया शिरकत कर काव्यपाठ करेंगे। साथ में ग्वालियर के प्रख्यात गजल कार मदन  मोहन दानिश भी उदबोधन के साथ ही गजलों की प्रस्तुति देंगे।  डा अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति न्यास की अंशु सिंह , ज्योत्सना सिंह एवं रविन्द्र रवि ने सभी रसिक जनों एवं उनके साथ सभी जनों से 22 दिसम्बर को सायं तीन बजे आयोजन स्थल पर पधारने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!