ग्वालियर। 16 दिसंबर को कांग्रेस द्वारा भोपाल में होने वाले जवाब दो-हिसाब दो विधानसभा घेराव को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने अपने कार्यालय पर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पाठक ने कहा कि दक्षिण विधानसभा के सभी कार्यकर्ता विधानसभा घेराव में पूरी ताकत के साथ जाएंगे। इसके लिए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों के उत्साह को देखकर लगता है कि यह घेराव अब तक के सबसे बेहतर प्रदर्शनों में एक होगा।
पूरी ताकत के साथ करेंगे विधानसभा का घेराव: प्रवीण पाठक
कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह माहौर को दी श्रद्धांजलि
बैठक के आरंभ में शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह माहौर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर इब्राहिम खां पठान, वीर सिंह तोमर, भैयालाल भटनागर, आरसी राजपूत, देशराज भार्गव, विजय शर्मा, संजय फडतरे, जीवाजी राव मांडोले, रफीक खां, पिंकी पंडित, प्रताप राव महाडिक, अब्दुल हमीद खां, राकेश शर्मा, राजेश बाबू, पल्लव शर्मा, मंगल यादव, धर्मेंद्र जैन, मुकेश धाकड़, जंगबहादुर चौहान, कपिल शर्मा, साहिल खान, संतोष शर्मा, शिखा शर्मा, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, कपिल पाल, अंसार खान, शिवा कुशवाह, आकाश खटीक, संजय शाक्य, आरिफ बेग, अशोक शाक्य, रहीस खान, लक्ष्मण सेन, रमेश भारती, नीरज गौतम, जितेंद्र यादव, प्रिंस मौर्य, ईशू शर्मा, सब्बर खान, पप्पू पाल, रिंकू कुशवाह, गजेन्द्र तिवारी, कोमल कुशवाह, धीरज रजक, अजात शत्रु शर्मा, नरेंद्र पंडित, बुंदू खान, बृजमोहन चौरसिया, श्याम गुप्ता, विनोद प्रजापति, रामेश्वर दयाल गुप्ता, मुकेश कुमार जाटव, आदित्य भार्गव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।