Monday, December 23, 2024

MahaKumbh 2025: पीएम मोदी ने समझी ‘स्वच्छ, डिजिटल, स्वस्थ और सुरक्षित महाकुंभ’ की बारीकियां

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को ‘दिव्य, भव्य और अविस्मरणीय’ बनाने के लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी है, जिसका शुक्रवार को पीएम मोदी ने अवलोकन किया। ‘महाकुंभ प्रदर्शनी’ में पीएम मोदी को योगी सरकार के 8 अफसरों ने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं की जानकारी दी। अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजाम, स्वच्छता और डिजिटल महाकुंभ के विषय में विस्तार से बताया।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पीएम को 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ के विषय में पूरी जानकारी दी। उन्होंने महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व के साथ अन्य तैयारियों के संबंध में ब्रीफ किया। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने पर्यटन से संबंधित विकास परियोजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने तेजी से हो रहे विकास कार्यों के विषय में अवगत कराया।

प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान ने पीएम को विभाग की ओर से पूर्ण की गई परियोजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पीएम मोदी को विकास कार्यों की जानकारी दी और नवीन योजनाओं के विषय में बताया।

महाकुंभ मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना ने स्वच्छ महाकुंभ को लेकर मेला प्राधिकरण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताया। वहीं, श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए किए जाने वाले उपायों की जानकारी दी। एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने पीएम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपाय और आपात स्थितियों में पुलिस की तैयारियों से अवगत कराया।

अंत में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने महाकुंभ के मद्देनजर रेल मंत्रालय की ओर से श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तार से बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!