ग्वालियर :जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट 14 दिसम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। सिलावट इस दिन प्रात:काल लगभग 7 बजे रेलमार्ग द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे और वहाँ से होटल क्लार्क इन जायेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सिलावट प्रात: 9.45 बजे कांचमिल स्थित ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर पहुँचकर उनके बड़े भाई स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रभारी मंत्री सिलरावट दोपहर 12.05 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर उप राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में 15 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे