उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न 66 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर प्रत्येक वार्ड में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-15 मोची ओली नई सड़क पर केम्प का आयोजन किया गया। शिविर में बडी संख्या में हितग्राही पहुँचे। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय-8 दीनदयाल नगर के मंगल भवन में शिविर का आयोजन किया गया। साथ वार्ड 34 में शिविर का आयोजन किया गया।
14 दिसम्बर को विभिन्न वार्डों में आयोजित किए जाऐंगे शिविर
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय-2 के अंतर्गत वार्ड 6, क्षेत्रीय कार्यालय 9 के अंतर्गत वार्ड 20 एवं क्षेत्रीय कार्यालय 16 के अंतर्गत वार्ड 35 में शिविर आयोजित किए जाऐंगे।