ग्वालियर : जन कल्याण एवं सुनियोजित विकास की एक वर्ष की गाथा बयां कर रही प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यह प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से बाल भवन परिसर में लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पिछले एक साल में हासिल की गईं उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से बखूबी ढंग से प्रदर्शित किया गया है। ग्वालियरवासी बड़ी रुचि के साथ यह प्रदर्शनी देखने आ रहे हैं।

 

गंभीर रोगियों के लिये वरदान बन रही पीएमश्री एयर एम्बूलेंस सेवा, प्रदेश के सभी 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की शुरूआत, रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की श्रृंखला के माध्यम से युवाओं के लिये रोजगार के नए अवसर 10 से अधिक गाय पालन पर अनुदान एवं जन सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को प्रदर्शनी में प्रमुखता से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में औद्योगिक व अधोसंरचनागत विकास, स्वरोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, गौ रक्षा, किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण, संस्कृति व पर्यावरण का संरक्षण, पेयजल, शहरों का कायाकल्प एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हुए सुनियोजित विकास, जनजाति समाज को सामन अधिकार व विकास को बल देती अर्थव्यवस्था को रेखांकित कर रहे चित्र जन आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।