मुरैना : कलेक्टर अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में पंचायतों में मुख्यमंत्री जनकल्याण कैम्प लगाये गये जा रहें है। 12 दिसम्बर को जनपद पंचायत अंबाह के ग्राम खिरेंटा में मुख्यमंत्री जन कल्याण कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें पेंशन योजना के 05, कर्मकार पंजीयन के 09, मृत्यु प्रमाण पत्र का 01 एवं सीमांकन में 01 आवेदन प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार जौरा विकासखण्ड के ग्राम मुंद्रावजा में एसबीएम के 12, राजस्व के 33, पशुपालन के 7, महिला बाल विकास के 8, सामाजिक न्याय विभाग 6 और प्रधानमंत्री आवास के 55 आवेदन प्राप्त हुये।
सबलगढ़ के वार्ड क्रमांक 1 अम्बेडकर पार्क में शिविर का आयोजन किया गया और नगर परिषद झुण्डपुरा के वार्ड क्रमांक 01 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय लाडपुरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया।