आबकारी बल की दबिश के दौरान लगभग 11हज़ार किलो गुड लहान व 60लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। इस कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 11लाख 12 हज़ार रु. है। इस कार्रवाई के माध्यम से मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
इस करवाई में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री रविशंकर यादव, आबकारी उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी , सुचि जैन तथा मुख्य आरक्षक महेंद्र सिंह गुर्जर, तथा आरक्षक रवि बघेल , सुनील सिंह, अशोक जाटव,एकल कुटे, नर्मदा, अंजू खोईया ,मातादीन धाकड़, आकाश माहौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।