ग्वालियर। नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा प्रेस्टीज कॉलेज से अवैध विज्ञापन की पेनल्टी के रूप में 24 लाख 29 हजार 107 रूपये जमा कराये गये है। उपायुक्त राजस्व सुनील चैहान ने बताया कि निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार निगम द्वारा अवैध रूप से बिना अनुमति के विज्ञापन करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत प्रेस्टीज कॉलेज द्वारा पूर्व में बिना अनुमति के विज्ञापन लगाए गए थे। जिसको लेकर निगम द्वारा उन्हें पेनल्टी लगाई गई थी। जिस पर बुधवार को कॉलेज प्रबंधन द्वारा 24 लाख 29 हजार 107 रूपये का चेक जमा कराया गया।