मुरैना : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल से प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री सत्येन्द्र धाकरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उपासना राय, जिला शिक्षा अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जिले की लाड़ली बहना मौजूद थीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि मुरैना जिले की 3 लाख 40 हजार 284 लाड़ली बहनों को 41 करोड़ 82 लाख 61 हजार 200 रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की है।