मुरैना : मुख्यमंत्री द्वारा जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर, नगरीय स्तर पर घर-घर सर्वे कराकर शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसमें शासन की विभिन्न विभागों की 45 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 63 सेवायें प्रदाय योजनाओं का लाभ पात्र वंचित हितग्राहियों को पहुंचाने के लिये बुधवार को एसडीएम अम्बाह श्री अरविन्द माहौर ने अनुविभाग स्तर पर बैठक आयोजित की।
बैठक में समस्त जनप्रतिनिधि एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम अम्बाह श्री अरविन्द माहौर ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के बारे में विस्तार से बताया। अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी प्रदाय की। उन्होंने कहा कि साथ ही सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों को शिविर में प्राप्त होने वाले समस्त आवेदनों को शिविर के ठीक पूर्व पोर्टल पर दर्ज होने वाले नवीन आवेदनों को भी विचार में लिया जाएगा और उनका भी यथासंभव उसी दिन विधिवत निराकरण सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र में आरोली विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी एवं बरवाई विधानसभा क्षेत्र 08 अम्बाह तथा शहरी क्षेत्र में कन्याशाला रोड अम्बाह एवं शहरी क्षेत्र वार्ड नम्बर 01 मंशूर पुरा पोरसा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत कैम्प आयोजित किये गये। जिसमें संबंधित सभी विभागों के विभाग प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। आयोजित शिविर में लगभग 86 आवेदन प्राप्त हुये है, जिसमें 07 आवेदनो का निराकरण कर दिया गया है। शेष आवेदनों को संबंधित विभाग को भेजकर यथासंभव निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।