ग्वालियर : केन्द्रीय कारागार में 10 दिसम्बर को विधिक जागरुकता शिविर आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे के मार्गदर्शन में यह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अस्टिटेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री आदित्य सिंह व श्री शैलेन्द्र सिकरवार ने बंदियों को मानव अधिकार दिवस के महत्व व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही सहित निशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रणाली, बंदियों के मानव अधिकार एवं उनके हनन के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक श्री प्रवीण त्रिपाठी व विपिन दंडौतिया सहित कारागार के बंदी उपस्थित रहे।