ग्वालियर : भारत के उप राष्ट्रपति श्री जगदीश धनखड़ की 15 दिसम्बर को ग्वालियर यात्रा प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति धनखड़ इस दिन जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में महाराज जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अनावरण समारोह अटल सभागार में प्रस्तावित है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि उप राष्ट्रपति महोदय की गरिमा व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। इस अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी व एसडीएम झांसी रोड श्री विनोद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।