ग्वालियर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए डाले गए मतों की गिनती गुरुवार 12 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से एमएलबी कॉलेज में होगी। मतगणना की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा मतगणना के लिये तैनात किए गए दलों का बुधवार को कलेक्ट्रेट में रेंडमाइजेशन किया गया। इसी तरह मतगणना दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतगणना की बारीकियां एक बार फिर से सिखाई गईं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन ने बताया कि वार्ड-39 के उप चुनाव के लिये हुए मतदान में कुल 15 ईवीएम उपयोग में लाई गई थीं। इन ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती 12 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से एमएलबी कॉलेज में होगी। मतों की गिनती के लिये 8 टेबल लगाई गई हैं। इस प्रकार दो राउण्ड (चक्र) में मतगणना पूर्ण होगी। मतगणना से पहले पूरी पारदर्शिता के साथ स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। इस दौरान प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद रह सकेंगे।