ग्वालियर. आकाशवाणी चौराहा स्थित केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 1 में 14 दिसम्बर को सुबह 9 से 12 बजे के बीच स्थापना दिवस पीएमश्री केवी नम्बर 1 में मनाया जायेगा। आपको जानकर प्रसन्नता होगी नई दिल्ली के भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पीएमश्री केवी नम्बर 1 सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ समायोजित हो रहा है।
इस समारोह में आप अपने चिर-परिचत को भी शामिल कर सकते है। इससे पहले केन्द्रीय विधालय से शिक्षा प्राप्त की है तो यह जानकारी शेयर कर सकते है।
इस फॉर्म में भरना होगी जानकारी
1- पूर्व छात्र/ छात्रा का नाम—————-।
2- किस कक्षा में अध्ययन किया————– वर्ष———
3- पढते समय की स्मृति,अनुभव एवं फोटो उपलब्ध हों तो भेजें।
4- वर्तमान पद,कार्य एवं अभी का फोटो प्रदान करें।
5- प्रयत्न करें कि 11/12/24 तक केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1,शक्तिनगर,ग्वालियर में पहुँचाने की कोशिश करें।