Tuesday, December 24, 2024

मुरैना कलेक्टर की मौजूदगी में हुआ “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े अभियान का समापन 

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिदिन निर्धारित गतिविधियों का हुआ आयोजन

मुरैना :  मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मागदर्शन में 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विशेष जागरूकता अभियान “हम होंगे कामयाब” पखवाडा के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत पर प्रतिदिन निर्धारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अभियान का कलेक्टर अंकित अस्थाना की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में जिला स्तरीय कार्यक्रम का समापन हुआ। कलेक्टर ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि सभी के द्वारा आपसी सहयोग एवं समन्वय से विशेष जागरूकता अभियान “हम होंगे कामयाब” पखवाडा के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए विगत 15 दिवसों में ग्राम से लेकर जिले तक महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अधिकारों एवं कानूनों पर जागरूकता लाने, शैक्षणिक संस्थानों में जेंडर उन्मुखीकरण एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुलिस विभाग की सहायता से सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिससे समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उपासना राय द्वारा कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में समापन कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन में दिये गये सहयोग के संबंध में आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!