Tuesday, December 24, 2024

ऊर्जा मंत्री के भाई का निधन आधार लाइव विशेष : परिषद में रह चुके हैं नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र तोमर 

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र तोमर का निधन हो गया है. उन्हें फेफड़ों में संक्रमण था, जिसके चलते रविवार रात भोपाल के चिरायु अस्पताल में उनका निधन हो गया. रविवार सुबह उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्वालियर से एयर एंबुलेंस के जरिए हैदराबाद के किम्स (कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन हालत बिगड़ने पर विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यहां उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ग्वालियर के हजीरा निवासी देवेंद्र तोमर परिवार में सबसे बड़े थे। उनके तीन भाई थे। सबसे बड़े खुद देवेंद्र थे, जबकि उनसे छोटे मौजूदा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सबसे छोटे भाई बबलू उर्फ ​​सतेंद्र सिंह तोमर हैं।

भाजपा नेता देवेंद्र तोमर तीन बार नगर निगम परिषद में पार्षद चुने जा चुके हैं। वे वर्ष 2009 में नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। पहले वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, बाद में ऊर्जा मंत्री के मार्च 2020 में भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। बेटी जज है और बेटा रेस्टोरेंट चलाता है।

लगातार बिगड़ रही थी तबीयत

जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र सिंह तोमर के फेफड़ों में संक्रमण था जो बढ़ता जा रहा था. अपोलो के डॉक्टर, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ ही दिल्ली और हैदराबाद के फेफड़े विशेषज्ञ भी उनका इलाज कर रहे थे. हाल ही में उन्हें ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार रात से उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी.

उधर, रविवार को जब उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टर ने उन्हें हैदराबाद के किम्स अस्पताल में भर्ती कराने को कहा. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में हालत बिगड़ने पर उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!