Tuesday, December 24, 2024

मुंबई के कुर्ला मेें Best की बेकाबू बस ने 36 लोगों को कुचला 6 मौत

मुंबई. बेकाबू बस द्वारा कुचलने से 36 लोग घायल हो गये है। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी जिससे घटनास्थल के आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है। फायर ब्रिगेड और एम्बूलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब कुला पश्चिम से अंधेरी जाने वाली 332 नंबर की बस कुर्ला स्टेशन से निकली और अचानक बस की रफ्तार इतनी तेज हो गयी कि जो भी सामने आया। वह चपेट में आ गया। आखिरकार बस सोसायटी की दीवार से टकराकर रूकी।

पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। एक्सीडेंट की असली वजह क्या थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने मदद की

एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल नजदीक के भाभा अस्पताल में पहुंचाना शुरू किया है। घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची है। पुलिस के अनुसार 25 से ज्यादा लोग घायल हुए है जिसका उपचार भाभा अस्पताल में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!