ग्वालियर : किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद वितरित कराने के लिए सोमवार को कृषि, सहकारिता, राजस्व व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी विभिन्न खाद वितरण केन्द्रों पर मौजूद रहे। सोमवार को जिले के विभिन्न खाद वितरण केन्द्रों से किसानों को डीएपी की 3531 बोरी वितरित की गईं। इस प्रकार कुल मिलाकर 176.55 मैट्रिक टन डीएपी सोमवार को वितरित किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खाद वितरण व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को खाद वितरण केन्द्रों पर मौजूद रहकर किसानों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री आर एस शाक्यवार ने बताया कि सोमवार को खाद वितरण केन्द्र पिपरौआ, भेंगना, सांखनी, पनिहार व मस्तूरा प्रत्येक पर डीएपी की 200 – 200 बोरी, गोहिंदा में 300 बोरी, गढ़ाजर में 270 बोरी, मोहनगढ़ में 225 बोरी, उर्वा में 150 बोरी, ईंटमा में 280 बोरी, झाड़ौली में 220 बोरी, सहोना में 250 बोरी, बेहट में 374 बोरी, अमरौल में 117 बोरी एवं मोहना खाद वितरण केन्द्र के माध्यम से किसानों को डीएपी की 175 बोरी उपलब्ध कराई गई।