Monday, December 23, 2024

झूला सेक्टर की सुरक्षा जाँचने के लिये संभाग आयुक्त खत्री ने गठित किया दल

झूला सेक्टर में सुरक्षा को लेकर प्राधिकरण पूरी तरह सतर्क

ग्वालियर : ग्वालियर व्यापार मेला में झूलों में कोई अप्रिय घटना की संभावना न रहे, इसके लिये ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा पूरी सावधानी बरती जा रही है। इस सिलसिले में संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने पूर्व से गठित एक समिति के अलावा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री भास्कर सक्सेना की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल गठित किया है। इस दल में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन श्री आकाश सिंह व उपयंत्री श्री के के दुबे शामिल किए गए हैं।

 

झूलों की फिटनेस सुनिश्चित कराने के लिये गठित् समिति एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री की अध्यक्षता में गठित दल जाँच के बाद संयुक्त रूप से झूलों के फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी करेंगे। जब तक फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी नहीं हो जाता, तब तक किसी झूले को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जायेगा। साथ ही झूला नहीं चलाने दिया जायेगा।

 

हर झूले पर सीट बैल्ट व बोर्ड इत्यादि आवश्यक रूप से लगाने होंगे। झूलों के बीच पर्याप्त गैप व अन्य सुरक्षात्मक मापदण्डों का पालन करना होगा। झूले के सामने सहज दष्ट स्थल पर जरूरी सूचनाएं जैसे हृदय रोगी व गर्भवती महिलायें झूले पर न बैठें, इत्यादि का प्रदर्शन करना होगा। झूला सेक्टर में भ्रमण कर 10 दिसम्बर तक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। झूला सेक्टर व पार्किंग में पुलिस के मार्गदर्शन में सही एंगल पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने होंगे और उन्हें लाइव देखने की व्यवस्था भी करनी होगी।

 

संभाग आयुक्त श्री खत्री ने व्यापारियों व सैलानियों की सुविधा के लिये मेला परिसर में स्थित विभिन्न शौचालयों की मरम्मत एवं संधारण कार्य कराने के निर्देश मेला प्राधिकरण के सचिव को दिए हैं। इस परिपालन में मेले के दो शौचालयों की मरम्मत कराई जाकर उन्हें चालू करा दिया गया है। शेष दो शौचालयों की मरम्मत भी जारी है। संभाग आयुक्त ने 12 दिसम्बर तक सभी शौचालय दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं।

विद्युत फिटिंग, सजावट व पार्किंग की ऑनलाइन निविदाएं 14 दिसम्बर तक आमंत्रित 

ग्वालियर व्यापार मेला में अस्थायी विद्युत फिटिंग, सजावट कार्य एवं दुपहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए ऑनलाइन ई-निविदाएं 14 दिसम्बर को सायंकाल 5 बजे तक आमंत्रित की गई हैं। मेला सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक व्यक्ति, संस्था, कंपनी व ठेकेदार ऑनलाइन पोर्टल https://mptenders.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निविदाएं 16 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे खोली जायेंगीं।

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजु अरुण कुमार ने किया झूला सेक्टर का निरीक्षण, बैठक भी ली 

मेले की तैयारियों के सिलसिले में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार ने सोमवार को झूला सेक्टर का निरीक्षण किया। साथ ही मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!