Monday, December 23, 2024

तानसेन के मंच पर पहली बार चमकेगे ग्वालियर के सितारे

आज महाराज बाडा पर भारत नायक की टीम देगी प्रस्तुति

ग्वालियर। वर्ल्ड म्यूजिक सिटी बनने के बाद ग्वालियर मैं होने जा रहे विश्व विख्यात तानसेन समारोह का आयोजन इस बार ग्वालियर के कलाकारों के लिए भी दोहरी खुशियां लेकर आया है। पहली यह की हर बार की तरह इस बार भी उन्हें विश्व विख्यात कलाकारों का संगीत सुनने और उनसे रूबरू होने का मौका मिलेगा और दूसरी यह की ग्वालियर के कलाकारों को पहली बार तानसेन के मंच पर अपनी स्वयं की प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा। इसको लेकर ग्वालियर के कलाकारों ने जमकर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है।

रोज रिहर्सल कर रहे इन कलाकारों के हौसले और उत्साह को देखने के लिए आधार लाइव की टीम अभ्यास स्थल शकुन्तलापुरी पहुंची जहां एक हाल में करीब 8 से 10 कलाकारों का समूह जोरदार रिहर्सल कर रहा था । इस समूह के संचालक भरत नायक है, नायक ने आधार लाइव के संपादक संजय भक्त भारद्वाज को बताया कि हम लगातार 4 से 6 घंटे अभ्यास कर रहे हैं हमारी पूरी टीम अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए तानसेन के मंच पर ग्वालियर की प्रतिभा को विश्व भर में पहुंचने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। गालव वाद्यवृंद सुर ताल समागम एक ऐसा वाद्य वृंद् है जिसने वेस्टन और हिंदुस्तानी संगीत को एक माला में पिरोया है जबकि दोनों का नेचर अलग-अलग है इस प्रोग्राम के माध्यम से शास्त्रीय संगीत रसिक जनो को भी आनंद आएगा एवं वेस्टर्न संगीत का भी आनंद आएगा आधार लाइव के संपादक संजय भक्त भारद्वाज ने नायक की टीम के अन्य सदस्यों से भी बातचीत।

दुनियां भर के कलाकारों को दिखा पाएंगे ग्वालियर की प्रतिभा : भरत नायक

भरत नायक टीम के संचालक है। नायक का कहना है कि हम और हमारे सभी साथी कलाकार इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर ग्वालियर की प्रतिभा पूरे विश्व भर में पहुंच पाएंगे । हम धन्यवाद देना चाहते हैं शासन और प्रशासन का जिन्होंने हमें पहली बार अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया। मेरे साथ /सितार भरत नायक/ वायलिन अंकुर धारकर /हारमोनियम नवनीत कौशल/गायन लक्ष्य नायक/पखावज जगत नारायण शर्मा/ढोलक सुरेश नायक/तबला सुयश दुबे/ड्रम सचिन श्रीवास्तव/के होन पंकज सोनी/जेम्वो मनीष शर्मा/बेस गिटार दीप चौधरी/यह सभी कलाकार ने गालाव वाद्यवृद् सुर-ताल समागम के माध्यम से शास्त्रीय एवं पश्चात संगीत की प्रस्तुति देंगे

हमें गर्व है हम तानसेन की जन्मस्थली से हैं :मनीष शर्मा

ग्वालियर के मशहूर तबला वादक मनीष शर्मा का कहना है कि तानसेन समारोह का आयोजन संगीत प्रेमियों के लिए पूरी दुनियां में विख्यात है हमें इस बात पर गर्व है कि इतने महान संगीतकार तानसेन का जन्म ग्वालियर में हुआ था और हमारा जन्म भी ग्वालियर में हुआ है। ग्वालियर को वर्ल्ड म्यूजिक सिटी का दर्जा मिला है इस बात की भी खुशी है और पहली बार हम तानसेन के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने जा रहे हैं इसको लेकर हम काफी उत्साहित हैं। हमारे दोस्तों और परिजनों ने अभी से बधाई देना शुरू कर दिए लेकिन मैं यही कहूंगा की असली बधाई उसे दिन होगी जब हम मंच पर प्रस्तुति देंगे और समूचा ग्वालियर उसे स्थिति को देखने के लिए महाराज बाडा पर आएगा।

यकीन नहीं हो रहा हम तानसेन के मंच पर प्रस्तुति देगें: नवनीत कौशल

तानसेन समारोह दुनियां भर पहचान रखता है। इतने बड़े मंच पर पहली बार ग्वालियर के कलाकारों को मौका मिला है इसके लिए शासन प्रशासन को तो धन्यवाद है लेकिन खुद पर यकीन नहीं हो रहा है कि हम इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने जा रहे हैं।

पहली बार मिल रहा है मौका आगे मुख्य आयोजन में भी शायद मिले:सुरेश नायक

हम इस बात से खुश हैं कि हमें तानसेन समारोह के आयोजन में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है इससे ग्वालियर के कलाकारों के लिए नए दरवाजे खुले हैं। निश्चित तौर पर आगे चलकर ग्वालियर के भी किसी कलाकार को मुख्य आयोजन में शामिल होने का अवसर इससे मिलेगा।

हमेशा याद रहेगा यह पल: अंकुर धारकर

विश्व संगीत नगरी ग्वालियर के बनने पर जितनी खुशी हुई थी उससे भी ज्यादा खुशी तानसेन के मंच पर प्रस्तुति देने को लेकर है। मैं इस पल का इंतजार कर रहा हूं जब मैं विक्टोरिया मार्केट के सामने ग्वालियर के ऐतिहासिक महाराज बाड़े पर अपने सभी कलाकारों के साथ प्रस्तुति दूंगा मेरे लिए यह पल हमेशा याद रखने वाला होगा।

हर मंच महत्वपूर्ण लेकिन तानसेन समारोह बहुत खास: पंकज सोनी

संगीतकार के लिए किसी भी मंच पर प्रस्तुति देना हमेशा उत्साह का काम ही होता है लेकिन तानसेन समारोह की बात ही कुछ और है इसीलिए हम सब जमकर अभ्यास कर रहे हैं ताकि इस मंच का भरपूर फायदा उठा सके।

हमारे लिए और ग्वालियर के लिए गर्व की बात: सचिन श्रीवास्तव

निश्चित तौर पर यह हमारे लिए गर्व की बात है लेकिन यह सिर्फ हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए ही नहीं पूरे ग्वालियर के लिए गर्व की बात है कि ग्वालियर के कलाकारों को तानसेन समारोह के मंच पर मौका मिल रहा है इससे ग्वालियर की पहचान संगीत नगरी के रूप में और पुख्ता होगी।

आने वाली पीढ़ी का बढ़ेगा उत्साह रोजगार की खुलेंगे द्वारा:  पखावज जगत नारायण

तानसेन समारोह जैसे बड़े आयोजन में ग्वालियर के कलाकारों को मौका देने से निश्चित तौर पर ग्वालियर के कलाकारों का रोजगार बढ़ेगा बल्कि आने वाले पीढ़ी का उत्साह भी इसे बढ़ेगा जहां तक बात हमारी है तो निश्चित तौर पर हमारे लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती कि हम तानसेन समारोह के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने जा रहे हैं।

               

संजय भक्त भारद्वाज,संपादक,आधार लाइव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!