Thursday, December 26, 2024

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं ग्वालियर विस से विधायक प्रघुम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेन्द्र तोमर का बीती रात्रि निधन हो गया है। यहां बता दें कि नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष स्व. तोमर पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रविवार को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर अपोलो से हैदराबाद के लिए ले जाया जा रहा था।
लेकिन रास्ते में तबियत बिगड़ने पर भोपाल में इमर्जेंसी लैंडिंग कराकर भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन देर रात देवेंद्र तोमर ने अंतिम सांस ली। स्व. देवेंद्र सिंह तोमर का शव भोपाल से सड़क मार्ग से ग्वालियर के लिये रवाना हो गया है। आज ग्वालियर में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्व. देवेंद्र तोमर के निधन से भाजपाइयों एवं समर्थकों में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!