ग्वालियर : तानसेन समारोह के शताब्दी आयोजन में भी स्थानीय कलाकारों को विभिन्न संगीत सभाओं में प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। इसके लिये शास्त्रीय संगीत के गायन व वादन के अनुभवी स्थानीय कलाकारों से 9 दिसम्बर को कार्यालयीन समय तक आवेदन मांगे गए हैं। कलाकार आवेदन पत्र पड़ाव स्थित तानसेन कलावीथिका अथवा अचलेश्वर मंदिर के समीप स्थित शासकीय ललितकला महाविद्यालय में अपने विवरण के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि संगीत की नगरी ग्वालियर में 100वे तानसेन संगीत समारोह का आयोजन 15 से 19 दिसम्बर तक होने जा रहा है।