नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने 3 न्यायाधीशों की बेंच 12 दिसम्बर को पूजा स्थलों (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई करेगी। जो 2020 से न्यायालय में लंबित है। भारत के मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना ने इस मामले की सुनवाई के लिये विशेष 3 न्यायाधीशों की पीठ का गठन किया गया है। जो 12 दिसम्बर को दोपहर 3.30 बजे सुनवाई करेगी।
मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूति केवी विष्णुवधन की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। इससे पहले, यह मामला 5 दिसम्बर को सूचीबद्ध किया गया था। लेकिन समय की कमी के कारण इस पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। इस मामले में पूजा स्थलों के अधिनियम को चुनौती देने वाली यचिकाओं के साथ-साथ ऐसी याचिकाओं पर भी सुनवाई की जायेगी। इस अधिनियम का समर्थन करती है। इसके लिये उचित निर्देश देने की मांग करती है।