कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कनक की इस दोहरी सफलता पर शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि पैरा ओम्लपिक खेलो के इतिहास में मध्यप्रदेश को पहली बार यह गोल्ड मेडल मिला है। थाईलैण्ड में 1 से 7 दिसंबर तक आयोजित वल्ड एविलिटी स्पोर्टस में भारतीय पैरा टीम की सदस्य कनक भदौरिया का चयन 100 एवं 200 मीटर दौड के लिए मध्यप्रदेश की पैरा ओम्लपिक समिति के चेयरमैन डॉ इनाम खान द्वारा किया गया था। सेरेबल पॉल्सी दिव्यांग के लक्षण के आधार पर माह नंवबर में कनक ने नेशनल एथोलेटिक्स गेम्स गुजरात में भाग लिया तथा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हें थाईलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस के लिए चुना गया था। 5 दिसंबर को थाईलैण्ड के सोंगखला शहर में आयोजित उक्त स्पोर्टस यूथ गेम्स में कनक ने 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
200 मीटर दौड में भी लहराया परचम, गोल्ड मेडल जीता
उडनपरी कनक ने 32.94 सैकेण्ड में पूरी की दौड
श्योपुर : श्योपुर की बेटी कनक भदौरिया ने 100 मीटर दौड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही आज 200 मीटर दौड प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल जीता। अब 200 मीटर दौड प्रतियोगिता के लिए जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2025 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम में श्योपुर की पैरा खिलाडी उडनपरी कनक भदौरिया ने टी-38 कैटेगिरी में 200 मीटर दौड को 32.94 सैकेण्ड का समय निकालते हुए विश्व स्तर पर अपना परचम लहराया। कनक की इस दोहरी सफलता से पूरे जिले में हर्ष का वातावरण है।