Saturday, December 28, 2024

महापौर डॉ. सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

ग्वालियर मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य अवधेश कौरव, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, नाथूराम ठेकेदार, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती मोनिका मनीश शर्मा, शकील मंसूरी, निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर आयुक्त विजय राज, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत ग्वालियर नगर निगम में क्लस्टर आधारित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के निर्माण की ड्राफ्ट डी.पी.आर. के अनुमोदन के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत पुष्टि की गई। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत कंस्ट्रक्शन ऑफ मुंसिपल सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट विथ सीबीजी प्लांट फॉर ग्वालियर की डी.पी.आर. अनुमोदन के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत पुष्टी की गई। 
इसके साथ ही स्कीम फॉर स्पेशियल असिसटेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट फॉर 2024-25 अन्तर्गत मास्टर प्लान में प्रस्तावित 08 सड़कों की कुल कार्य योजना राशि रुपये 13795.96 लाख की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरंात तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही स्कीम फॉर स्पेशियल असिसटेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट फॉर 2024-25 हेतु जारी गाइड लाइन के पार्ट-एक्स अन्तर्गत कामकाजी महिलाओं हेतु हॉस्टल निर्माण कार्य हेतु राशि रुपये 30.72 करोड़ की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति बावत् निगमायुक्त को प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए शासन से राशि स्वीकृति उपरांत निविदा प्रक्रिया प्रांरभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई। 
साथ ही नवीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जे.सी. मिल हजीरा पर विभिन्न खेल गतिविधियों के शुल्क के निर्धारण बाबत निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत पंजीयन शुल्क यथावत रखते हुए शेष दरों में 25 प्रतिशत कम करके स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही ग्वालियर महानगर को पेयजल उपलब्ध कराने बाबत निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत 31 मार्च 2025 तक एक दिन छोड़कर जल प्रदाय की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही बजट वर्ष 2024-25 (बन्द लिफाफा) मेयर-इन-काउंसिल के विचारार्थ निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत लिफाफा खोला गया। इसके साथ ही शहर विकास से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!