Wednesday, December 25, 2024

प्राइवेट सिक्योरिटी डे : तालियों के शोर के बीच, सिक्योरिटी संचालकों के समर्थन मैं दिलीप शर्मा ने रखी विभिन्न मागें

सिक्योरिटी एजेंसी संचालक,गार्ड,बाउसंर एवं स्टाफ को किया गया सम्मानित 

ग्वालियर। ग्वालियर में 4 दिसंबर को निजी सुरक्षा दिवस पर प्राइवेट सिक्योरिटी डे राष्ट्रीय संगठन कैप्सी एवं एसोसियेशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसीज के तत्वाधान में ग्वालियर में निजी सुरक्षा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया यह पहली बार है जब ग्वालियर में प्राइवेट सिक्योरिटी संचालक और सुरक्षा गार्डों के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया हो।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सत्यवर्धन गौतम, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स रहे। जबकि विशेष अतिथि एस. बसंथन अस्सिटेंट कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी ग्वालियर डिवीजन-1, मेहुल कुमार शाह अस्सिटेंट कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी ग्वालियर डिवीजन-2, दया किशन, ब्रांच मैनेजर ई.एस.आई.सी. ग्वालियर, अभिनव शर्मा ब्रांच मैनेजर, ई. एस. आई. सी. ग्वालियर, भागीरथ अग्निहोत्री जोनल नोडल ऑफिसर एमएमएसकेवाय ग्वालियर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसियेशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सीज् (आपसा) के अध्यक्ष योगेश शर्मा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप शर्मा द्वारा किया गया।

दिलीप शर्मा ने अधिकारियों के समक्ष जोरदार तरीके से सिक्योरिटी व्यवसाईयों और गार्ड की विभिन्न मागें रखी

ग्वालियर के एक निजी होटल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन कर रहे आधार ग्रुप के मुख्य संचालक दिलीप शर्मा ने जोरदार तरीके से सिक्योरिटी एजेंसी संचालकों की विभिन्न मागों को अधिकारियों के समझ रखा।

उन्होंने न सिर्फ विस्तार से अपने कार्य और कार्यों में हो रहे व्यवधानों के बारे में जानकारी दी। बल्कि कुछ सिक्योरिटी संचालकों द्वारा नियमों का पालन न करने का मुद्दा भी उठाया। साथ ही उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी करते हुए होने वाली परेशानियों को भी सामने रखा।

श्री दिलीप शर्मा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन के बाद हम समझते हैं की समस्त अधिकारी हमारी इन समस्याओं को न सिर्फ समझेंगे बल्कि दूर करने का भी प्रयास करेंगे ताकि सिक्योरिटी व्यवसाय करने वाले और सिक्योरिटी की नौकरी करने वाले गार्ड सम्मानजनक इस कार्य को करते रहे।

 

दिलीप शर्मा के समर्थन में बार-बार बजी तालियां,अधिकारियों ने दिया आश्वासन

दिलीप शर्मा जब अधिकारियों के समझ सिक्योरिटी व्यवसाय में होने वाली परेशानियों को रख रहे थे तब कार्यक्रम में उपस्थित 100 से ज्यादा सिक्योरिटी संचालकों और वहां उपस्थित सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों ने बार-बार तालियां बजाकर उनकी मांगों का जोरदार समर्थन भी किया ।

 

अधिकारियों ने भी श्री दिलीप शर्मा की मांगों पर आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाएगा।

 सिक्योरिटी एजेंसी संचालक,गार्ड,बाउसंर एवं स्टाफ को किया गया सम्मानित 

कार्यक्रम में ग्वालियर चंबल संभाग की 100 सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक, सुरक्षा गार्ड, बाउसंर, एवं सिक्योरिटी स्टाफ को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निजी सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहीं महिला सुरक्षाकर्मी, एवं महिला उधमियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा निजी सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहीं निजी सुरक्षा एजेंसी के संचालक एवं सुरक्षा कर्मियों के कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में एसोसियेशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सीज् (आपसा) द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम को भी सराहा गया।

अतिथियों द्वारा दिए गए उदबोधन में निजी सुरक्षा से संबंधित विषय पर सुरक्षा एजेंसी संचालकगणों एवं सुरक्षा गार्डों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में URIT निजी सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में आपसा के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि निजी सुरक्षा कर्मियों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में निजी सुरक्षा इंडस्ट्री को ग्वालियर चंबल अंचल में निजी सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना है। जिससे निजी सुरक्षा के क्षेत्र में विकास के नए सौपान स्थापित हों और निजी सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोग जागरूक हो सकें यह हमारा प्रयास था जिसे सभी सुरक्षा एजेंसी के संचालकगण एवं अतिथियों द्वारा सराहा गया यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्री शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!