ग्वालियर : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय स्थल में परिवर्तन हुआ है। यह कार्यालय अब सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित जिला औद्योगिक व्यापार केन्द्र कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर हॉल नं.-2 में संचालित होगा। पहले यह कार्यालय गोरखी स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट में संचालित था।