Thursday, December 26, 2024

निगमायुक्त ने नवीन सेल्फी प्वाइंट बनाने स्थलों का किया निरीक्षण

ग्वालियर। निगम आयुक्त अमन वैष्णव द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए नवीन सेल्फी प्वाइंट चयन हेतु स्थलों का निरीक्षण किया।  निरीक्षण में निगमायुक्त श्री वैष्णव ने बाल भवन, निगम मुख्यालय, कैप्टन रूप सिंह पार्क, आदि स्थलों पर न्यू सेल्फी प्वाइंट बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही निगमायुक्त ने शहीद उपमन्यु पार्क को आर्मी थीम पर विकसित करने और निगम संग्रहालय के बाहर, चिड़ियाघर गेट के सामने मछली घर के सामने, बहोड़ापुर तिराहा, बड़ा पार्क आनंद नगर में सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही वेस्ट टू वंडर पार्क निरीक्षण कर कार्य जल्दपूर्ण कर उसे निगम के हैंडओवर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर पवन सिंघल, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव उपस्थित रहे।
 
कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर काटा वेतन 
कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर निगम आयुक्त अमन वैष्णव द्वारा कार्यरत प्रभारी सहायक स्वच्छता अधिकारी गौरव सेन का 5 दिवस का, देवेन्द्र कटारे, कार्यरत डब्ल्यू.एच.ओ. का 01 माह का, कार्यरत राजस्व करसंग्रहक महेश कुशवाह का 5 दिवस का  वेतन काटने के आदेश दिए।  निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक-18 में भ्रमण के दौरान प्रदर्शित हुआ कि वार्ड अंतर्गत जगह-जगह कचरा व गंदगी पाई गई। पूर्व में भी भ्रमण के दौरान उक्त वार्ड अंतर्गत सडकों पर गंदगी एवं डिवाइडर पर मिट्टी पाये जाने से सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके उपरान्त भी पुनः भ्रमण में उक्त क्षेत्रान्तर्गत गंदगी पाये जाने से प्रदर्शित होता है कि गौरव सेन, (स्वच्छता निरीक्षक) कार्यरत प्रभारी सहायक स्वच्छता अधिकारी, क्षेत्र कमांक 08, वार्ड क्रमांक-18 एवं श्री देवेन्द्र कटारे, (विनियमित, अकुशल), कार्यरत डब्ल्यू.एच.ओ., वार्ड क्रमांक-18  द्वारा सफाई कार्य नहीं कराया गया।
उक्त कृत्य के परिणामस्वरूप गौरव सेन एवं देवेन्द्र कटारे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। श्री सेन एवं श्री कटारे द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण श्री सेन का 05 दिवस वेतन काटा एवं  श्री कटारे  का 01 माह का वेतन राजसात किया जाकर स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय (गोपाल मंदिर) अटैच किया जाता है। इसके साथ ही  राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त समीक्षा बैठक में क्षेत्रवार राजस्व वसूली की समीक्षा किये जाने पर पाया गया महेश कुशवाह, सहायक सचिव, कार्यरत राजस्व करसंग्रहक, क्षेत्र क्रमांक 21 द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 47 प्रतिशत वसूली वर्तमान तक की गई है। उक्त कृत्य के परिणामस्वरूप श्री कुशवाह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। श्री कुशवाह द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण श्री कुशवाह का 05 दिवस का वेतन काटा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!