Wednesday, December 25, 2024

5100 फुट लम्बी मां लक्ष्मी की चुनरी शोभायात्रा 1 जनवरी को निकलेगी

ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा सातवीं बार शहर में मां लक्ष्मी जी की 5100 फुट लम्बी चुनरी शोभायात्रा नववर्ष पर महाराज बाड़ा श्री लक्ष्मी जी पार्क से प्रातः 10 बजे निकाली जायेगी। यह जानकारी अग्रबंधुओं की एक बैठक में परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने दी।
 ऐरन ने बताया कि चुनरी शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य देशवासी नववर्ष का स्वागत भारतीय संस्कृति के साथ करें और पश्चिम संस्कृति का त्याग करें, इसीलिए सात वर्ष पहले 2019 से साल के पहले दिन सबसे पहले हम मां लक्ष्मी जी के चरणों का वंदन करें। बैठक में मुकेश सिंघल, दिलीप अग्रवाल, श्रीमती पूनम अग्रवाल, मीरा अग्रवाल ने कहा कि सभी अग्रवैश्य बन्धु हमारी कुल देवी मां की शोभायात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, मां लक्ष्मी जी की शोभायात्रा महाराज बाड़ा से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, श्रीराम मन्दिर चैराहा, इन्दरगज दाल बजार से नया बाजार होते हुए श्री अग्रसेन पार्क दौलतगंज पहुंचेगी। बैठक में अनिल गर्ग, रामप्रकाश अग्रवाल, गोपाल जैन, ऋषभ जैन, महेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीमती गुंजन अग्रवाल, सविता गुप्ता, विशाखा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, भावना अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सविता गोयल, अम्रता गुप्ता, योगिता कोठारी, अन्जु अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल शामिल थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!