ग्वालियर । टोपी बाजार, महाराज बाड़ा के दुकानदारों द्वारा महाराज बाड़ा एवं उसके आस-पास की दुकानों में आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए दो पहिया वाहनों के पार्किंग की अतिरिक्त मांग को दृष्टिगत रखते हुए महाराज बाड़ा स्थित दो अतिरिक्त अस्थाई पार्किंग बनाई गई हैं।
निगम आयुक्त अमन वैष्णव के जारी आदेशानुसार टोपी बाजार, महाराज बाड़ा के दुकानदारों द्वारा महाराज बाड़ा एवं उसके आस-पास की दुकानों में आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए दो पहिया वाहनों के पार्किंग की अतिरिक्त मांग को दृष्टिगत रखते हुए महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल के दायीं ओर शुक्ला सुगंध से शिवाजी मेडीकल तक तथा टाउन हॉल के बायीं ओर रतन एजेंसी से जैन लॉक तक दो पहिया वाहन क्षेत्राधिकारी, क्षेत्र क. 15 के नियंत्रण तथा राजस्व करसंग्रहक, क्षेत्र क. 15 के निर्देशन में पार्किंग की निर्धारित दरों पर अस्थाई रूप से पार्किंग संचालन की अनुमति दी जाती है। क्षेत्राधिकारी एवं राजस्व करसंग्रहक सुनिश्चित करें कि पार्किंग स्थल पर किसी प्रकार की अव्यवस्था एवं अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त न हो।