Monday, December 23, 2024

हरियाणा ने मध्यप्रदेश को हराकर फायनल पर कब्जा किया

ग्वालियर। अंतर राज्य ब्लाइंड पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा ने मध्य प्रदेश को हराकर
 फाइनल ट्राफी पर कब्जा कर लिया। एलएनआईपीई के क्रिकेट ग्राउंड पर आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर खेले गये अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला  मध्य प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया । क्रिकेट मैच में पहली पारी खेलते हुये मध्य प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। मध्य प्रदेश की ओर से रामपाल ने 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हरियाणा की ओर से पंकज ने मध्य प्रदेश के 2 विकेट झटके। इसके जवाब में हरियाणा ने यह मुकाबला 17 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर 7 विकेट से जीत लिया। हरियाणा की ओर से चंदन ने 60 वह रोहित शर्मा ने 55 रनों की शानदार पारी खेली।  इस तरह यह फाइनल मुकाबला हरियाणा ने 7 विकेट से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!