Friday, December 27, 2024

अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

भिण्ड : भिण्ड 04 दिसम्बर 2024/ हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत दिनांक 4 दिसंबर 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत, जेंडर असमानता और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर परिसर में मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे एवं अपर कलेक्टर श्री एल के पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया, रैली में महिलाओं के द्वारा शादी नहीं पढ़ाई, हम होंगे कामयाब ,भिक्षा नहीं शिक्षा ,बेटी नहीं किसी से कम, बेटी में है देश का दम नारों के साथ जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से होती हुई निकली गई। रैली के पश्चात सभी जिलाधिकारी और रैली की प्रतिभागी महिलाओं के द्वारा घरेलू हिंसा उन्मूलन ,महिला सशक्तिकरण के संबंध में तैयार सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लिया गया और बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ ली गई। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री जगदीश कुमार गोमे द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि आज का दौर महिलाओं का दौर ही है महिला हर क्षेत्र में आगे है पुरुषों की बराबरी की बात तो छोड़िए बहुत से ऐसे क्षेत्र जहां महिला पुरुषों से भी आगे है और इस तथ्य से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आज महिलाएं पुरुषों से न केवल बराबर अपितु आगे भी है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं ने अपनी मेहनत, लगन ,साहस और कर्तव्य निष्ठा से परचम ना लहराया हो, बात चाहे अंतरिक्ष की हो या धरती की, चाहे राजनीति की हो या प्रशासन की ,सभी जगह महिलाओं का लोहा माना गया है। अपर कलेक्टर एल के पांडे द्वारा प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा गया कि आज हर क्षेत्र में आपके सहयोग से ही प्रगति संभव है बिना महिला सशक्तिकरण और आधी आबादी के प्रयासों से प्रगति संभव नहीं है । जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन के द्वारा भी प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई कि वह अपने क्षेत्र में अपने आसपास वातावरण में महिलाओं के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण करने में सहयोग करेंगे और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं से संलग्न करें। बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना के द्वारा अवगत कराया गया हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत अभी 10 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिनका प्रमुख उद्देश्य ही जेंडर असमानता महिला सशक्तिकरण और महिलाएं हितैषी वातावरण का निर्माण करना है, कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग से लेखपाल आनंद मिश्रा ,श्रीमती विमलेश चौहान, श्री दीपेंद्र शर्मा श्री कमलेश दुबे एवं कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!