Wednesday, December 25, 2024

जिले में दिन के साथ रात में भी शिविर लगाकर किया जा रहा है समस्याओं का समाधान

राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत आयोजित हो रहे हैं शिविर,फॉर्मर आईडी, ई-केवायसी व अभिलेख दुरुस्ती सहित राजस्व संबंधी अन्य समस्याओं का हो रहा है निराकरण.गडरौली, निहौना व रौरा सहित विभिन्न ग्रामों में लगे शिविर 

ग्वालियर : ग्रामीणों की राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित संबंधी समस्याओं को मौके पर ही निराकृत करने के लिये जिले में दिन के साथ रात्रिकाल में भी शिविर लगाए जा रहे हैं। राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत इन शिविरों का आयोजन हो रहा है। इस क्रम में सोमवार को तानसेन तहसील के अंतर्गत गडरौली, चीनौर तहसील के निहौना एवं ग्राम रौरा सहित जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविर लगाए गए।

राजस्व अधिकारियों ने रात्रिकालीन शिविरों में राजस्व संबंधी कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया तो कुछ समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा तय की। शिविरों के माध्यम से खासतौर पर फॉर्मर आईडी, ई-केवायसी, सीमांकन, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती एवं स्वामित्व योजना इत्यादि से संबंधित समस्यायें हल की गईं। इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी, भू-लेख रिकॉर्ड की आधार से लिंकिंग एवं बैंक खाते से आधार लिंक कराकर डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) का काम भी इस दौरान किया गया। साथ ही नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की रूपरेखा तय की। ग्रामीणों से यह भी कहा गया कि यदि गाँव के परंपरागत रास्ते पर अतिक्रमण हो तो अवश्य बताएं, राजस्व अधिकारी इन रास्तों को खुलवायेंगे।

ज्ञात हो 15 नवम्बर से राजस्व महाअभियान 3.0 शुरू हुआ यह अभियान 15 दिसम्बर तक चलेगा। अभियान की मॉनीटरिंग के लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी गाँव-गाँव पहुँच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!