पुरी शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग द्वारा स्थापित संगठन आदित्यवाहिनी ग्वालियर शाखा द्वारा श्री सिद्धपीठ गंगादास की बड़ी शाला पर महंत “पूरन बैराठी पीठाधीश्वर” स्वामी रामसेवक दास महराज के मार्गदर्शन में युवाओं को धर्म का एवं शास्त्रीय मर्यादा का ज्ञान करने के लिए पुरी पीठाधीश्वर द्वारा लिखित पुस्तकों का वितरण किया ।
स्वामी रामसेवक दास महराज ने इस अवसर पर अपना आशीर्वचन देते हुए कहा”अत्यंत खुशी इस बात की है कि आदित्य वाहिनी ग्वालियर शंकराचार्य ने धर्म के लिए जो कार्य किए, राष्ट्र के लिए कार्य किए, भक्ति के लिए संदेश दिए, गौ के लिए जो कार्य किए उससे जुड़े हुए है ,हम भी उसमें अपेक्षा करते है कि आदित्य वाहिनी शाखा के द्वारा नई पीढ़ी हमारे शंकराचार्य जी के उद्देश्यों पर चलेगी और सभी कार्यकर्ता निष्ठाभाव से कार्य करते हुए संगठन की गरिमा एवं नाम को संपूर्ण देश में ऊपर ले जाएंगे। हमारा सभी पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद है। ”
इस कार्यक्रम में आदित्य वाहिनी प्रमुख एड० आलेख शर्मा, श्रीमती रीना सक्सेना, डॉ० वैभव शुक्ला, पं० आशुतोष शर्मा गुरुदास,संजना शर्मा, एड० राखी कुशवाह,आस्था शर्मा, इजी० प्रगति शर्मा, शिवम धाकड़, पावनी सक्सेना,उपस्थित रहे।